New Update
/anm-hindi/media/media_files/RoQSH1QxP9lRo9Wvb5i8.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोशल मीडिया और यूट्यूब (YouTube) जैसे प्लेटफॉर्म फर्जी खबरों का सबसे बड़ा अड्डा बन चुके हैं। फर्जी खबरों से की जाने वाली गैर कानूनी कमाई (illegal earnings) को एक गंभीर चिंता का मुद्दा मानते हुए भारत सरकार ने इसके खिलाफ एक बार फिर बड़ी स्ट्राइक (strike) की है। अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 120 से अधिक यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक (blocked) कर दिया है।