/anm-hindi/media/media_files/2024/11/30/UhqPNwRYuFLMJCg0mo7y.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने आज कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं, महिलाओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे हमले, हत्याएं, लूटपाट, आगजनी तथा अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसकी निंदा करता है।
Dattatreya Hosabale, General Secretary of the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS), says, "The attacks, murders, looting, arson, as well as inhuman atrocities by Islamic fundamentalists on Hindus, women and all other minorities in Bangladesh, are extremely worrying and the Rashtriya… pic.twitter.com/WwOQ52MSiw
— ANI (@ANI) November 30, 2024
वर्तमान बांग्लादेश सरकार और अन्य एजेंसियां इसे रोकने के बजाय केवल मूकदर्शक बनी हुई हैं। RSS बांग्लादेश सरकार से अपील करता है कि वह यह सुनिश्चित करे कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत बंद हों और श्री चिन्मय कृष्ण दास को जेल से रिहा किया जाए। RSS भारत सरकार से भी अपील करता है कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को हर संभव तरीके से रोकने के लिए अपने प्रयास जारी रखे और इसके समर्थन में वैश्विक जनमत बनाने के लिए यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाए..."।