New Update
/anm-hindi/media/media_files/Mk5Dj9WABMNER5FcRQlE.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बागेश्वर बाबा (Bageshwar baba) के बयान से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी टेंशन में आ जाएंगे। गुजरात के सूरत में धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri)ने बताया कि भारत (India) क्या पाकिस्तान (Pakistan) को भी हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बना देंगे। पीओके पर बागेश्वर बाबा ने बड़ा बयान देते हुए बताया कि पीओके को राम, हिंदुस्तान की जरूरत है और पाकिस्तान से PoK संभल नहीं रहा है। बागेश्वर बाबा आज कल गुजरात के दौरे पर हैं। जब बागेश्वर बाबा सूरत पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ।