New Update
/anm-hindi/media/media_files/LnUzyJHsSmps01sHcfb0.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: फर्जी प्रमाण पत्र मामले में अपने परिवार के साथ 7 साल की सजा काट रहे समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता आजम खान को रविवार सुबह अलग अलग काफिलों से रामपुर जेल से शिफ्ट किया गया। जब आज़म खान को रामपुर जेल से बाहर लाया जा रहा था तब उन्होंने कहा कि ‘हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है, कुछ भी हो सकता है’। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आजम खां के साथ बेटा अब्दुल्ला भी है।
“मेरा एनकाउंटर भी हो सकता है” ये कहा आज़म खान ने.. जब उन्हें रामपुर से सीतापुर जेल ले ज़ाया जा रहा था pic.twitter.com/8UgmNivsTl
— पंकज झा (@pankajjha_) October 22, 2023
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)