Kalyani Mandal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/AnIKL7O9td0FIc9znTnZ.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: दिल्ली पुलिस ने कहा, ''5 मई यानी बुधवार दोपहर को थाना हरि नगर में डीडीयू से एक रिपोर्ट मिली कि एक घायल व्यक्ति को तिहाड़ जेल से अस्पताल लाया गया है। इसके आधार पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। ' यह पाया गया कि तिहाड़ जेल में एक विवाद हुआ था, जहां हितेश नाम के एक व्यक्ति (कथित तौर पर गोगी गिरोह से जुड़ा हुआ) पर हमला किया गया था, हमलावरों की पहचान गौरव लोहरा के रूप में की गई थी, हितेश नाम के व्यक्ति को घायल अवस्था में डीडीयू अस्पताल ले जाया गया था इस पर, पीएस हरि नगर में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच चल रही है।