Crime: अवैध शराब के साथ गिरफ्तार दो

उत्तर प्रदेश (UP) के सोनभद्र जिले में पुलिस ने 90 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब (english wine) के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों (interstate smugglers) को गिरफ्तार (arrest) किया है।

author-image
Kalyani Mandal
14 Sep 2023
wine foreign

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : उत्तर प्रदेश (UP) के सोनभद्र जिले में पुलिस ने 90 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब (english wine) के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों (interstate smugglers) को गिरफ्तार (arrest) किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी एवं राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस(police) की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राबर्ट्सगंज चोपन मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास एक ट्रक से 994 पेटियों में 8911 लीटर शराब बरामद किया गया है। तस्कर ट्रक में पोल्ट्री फ़ूड के स्थान पर धान की भूंसी की बोरियों के नीचे इंपीरियल ब्लू व्हिस्की की शीशियों की पेटियाँ छुपाए हुए थे। पोल्ट्री फ़ूड के फर्जी कागजात भी थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि बरामद शराब पंजाब से झारखंड ले जायी जा रही थी