Crime: किसान के वेश में हथियार तस्कर

 सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रविवार यानि आज बताया कि उन्होंने भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय किसान(farmer) के वेश में एक हथियार तस्कर (arms smuggler) को गिरफ्तार (arrest) किया है।

author-image
Kalyani Mandal
17 Sep 2023
weapons.farmer

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रविवार यानि आज बताया कि उन्होंने भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय किसान(farmer) के वेश में एक हथियार तस्कर (arms smuggler) को गिरफ्तार (arrest) किया है। भारत से बांग्लादेश में हथियारों की तस्करी करने का प्रयास कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक आरोपी की पहचान अली मंडल के रूप में हुई है, जिसे पकड़ लिया गया लेकिन उसका साथी ललिम मंडल भागने में सफल रहा। उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल, दो मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस जब्त किये गये है ।