फ्री राशन लेने वाले हो जाए सावधान! सरकार का बड़ा फैसला

फ्री राशन वाली सुविधा गरीबों और जरूरतमंदों के लिए है न कि सभी वर्ग के लिए। पूरे देशभर में इसकी जांच की जा रही है। सरकारी जानकारी के मुताबिक, जिन भी लोगों के पास में 10 बीघे से ज्यादा जमीन है इन लोगों को भी फ्री राशन का फायदा नहीं मिलेगा। 

author-image
Sneha Singh
New Update
free ration 1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फ्री राशन (free ration) लेने वालों के लिए सरकार की तरफ से एक और सख्त कदम उठाया गया है। दरअसल, अब सरकार (government) ने कहा है कि लाखों लोगों को हम फ्री राशन नहीं देंगे। सरकार ने बताया है कि जो भी अपात्र राशन कार्डधारक (ineligible ration card holders) फ्री राशन स्कीम (free ration scheme) का फायदा ले रहे हैं उन सभी को इस स्कीम से तुरंत हटाया जा रहा है। फ्री राशन वाली सुविधा गरीबों और जरूरतमंदों के लिए है न कि सभी वर्ग के लिए। पूरे देशभर में इसकी जांच की जा रही है। सरकारी जानकारी के मुताबिक, जिन भी लोगों के पास में 10 बीघे से ज्यादा जमीन है इन लोगों को भी फ्री राशन का फायदा नहीं मिलेगा।