New Update
/anm-hindi/media/media_files/H27JwX9se8ECBC6nML86.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 6 दिसंबर को I.N.D.I.A ब्लॉक (I.N.D.I.A Block) की बैठक है। इस बार झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि वह इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, "मैं यहीं व्यस्त रहूंगा। मैंने कल खड़गे जी से बात की, हो सकता है हमारी ओर से कोई प्रतिनिधि जाएगा।"
#WATCH | On Dec 6 INDIA bloc meeting, Jharkhand CM & JMM leader Hemant Soren in Giridih says, "I will be busy here. I spoke to Kharge Ji yesterday, maybe a representative from our side will go." pic.twitter.com/21mynizZli
— ANI (@ANI) December 5, 2023