पशु तस्करी मामलें में एक और गिरफ्तारी

संदिग्ध वाहन का चालक अपने पिकअप वाहन को तेज रफ्तार से चलाते जानबूझकर कूचलकर जान से मारने की नीयत से आरक्षक शिवचरण मंडावी के उपर वाहन चढ़ाकर घसीटते देवरी महाराष्ट्र की ओर फरार हो गया।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
hfghhjyft

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छग में पशु उपलब्ध कराने वाला पशु तस्करी का एक और आरोपी अजय अंबादे उर्फ मनीष अंबादे को पुलिस ने डोंगरगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपी महाराष्ट्र के पशु तस्करों को पशु उपलब्ध कराता था। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 307, 302, 34, 120-बी छग पशु परि.अधि. 4, 6, 10 पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले में पहले ही 6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 9 फरवरी की रात्रि 2.30 बजे संदिग्ध वाहन का पीछा करते हाईवे पेट्रोलिंग के चालक की सूचना पर संदिग्ध वाहन को एमसीपी लगाकर रोकने की कोशिश करते बागनदी थाना के पुलिस आरक्षक शिवचरण मंडावी को संदिग्ध वाहन का चालक अपने पिकअप वाहन को तेज रफ्तार से चलाते जानबूझकर कूचलकर जान से मारने की नीयत से आरक्षक शिवचरण मंडावी के उपर वाहन चढ़ाकर घसीटते देवरी महाराष्ट्र की ओर फरार हो गया।