Independence Day पर इतने दोषियों की सजा माफ करने की घोषणा

स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day) के अवसर पर महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने मंगलवार यानि आज 1,387 दोषियों की सजा माफ (punishment waived) करने की घोषणा की। जेल मुख्यालय पर तिरंगा फहराने के बाद बेनीवाल

author-image
Kalyani Mandal
New Update
jailor

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने मंगलवार यानि आज 1,387 दोषियों की सजा माफ (punishment waived) करने की घोषणा की। जेल मुख्यालय पर तिरंगा फहराने के बाद बेनीवाल ने बताया कि विभाग कैदियों की सुरक्षा के लिए 1,200 सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras)लगा रहा है। 1,387 दोषियों को जेल अवधि के दौरान उनके समग्र आचरण पर 15 से 25 दिनों के बीच छूट दी गई। पांच दोषियों को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर शेष जेल अवधि में छूट देने की सिफारिश की गई है। एक बयान में उनके हवाले से बताया गया कि , कैदियों (prisoners) के लिए सभी जेलों में विभिन्न सुधार गतिविधियां की जा रही हैं, जिसमें 720 कैदियों के लिए कौशल विकास पूरा होने के कगार पर है और उनकी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर (hospitality sector) में नियुक्ति जल्द ही होगी।