भारत लौटने पर Anju की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

पाकिस्तान पहुंचने पर अंजू ने अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है और वो अब फातिमा बन चुकी है, लेकिन अब अंजू को अपने बच्चों की इतनी याद सताने लगी कि उसने भारत वापस लौटने का फैसला किया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
anju

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान के भिवाड़ी में अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के पास पाकिस्तान पहुंची अंजू अब भारत वापस लौटने की तैयारी कर रही है। पाकिस्तान पहुंचने पर अंजू ने अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है और वो अब फातिमा बन चुकी है, लेकिन अब अंजू को अपने बच्चों की इतनी याद सताने लगी कि उसने भारत वापस लौटने का फैसला किया है। अंजू की वापसी को लेकर भिवाड़ी पुलिस ने कहा है कि जब वह अपने बच्चों से मिलने भारत आएगी, तो उससे पूछताछ की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह अंजू के भारत आने को लेकर काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि भारत सरकार अंजू के साथ अच्छा बर्ताव करेगी।