New Update
/anm-hindi/media/media_files/ApYvntsBxW47W8cO5nTU.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पंजाब (punjab) के अमृतसर (Amritsar) में हेरिटेज स्ट्रीट (Heritage Street) में सुबह 6.30 बजे धमाका (blast) हुआ। इस धमाके में एक शख्स को चोट आई है। घटना के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि, ऐसा ही धमाका शनिवार रात भी हुआ था। वहीं यह धमाका कैस हुआ इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।