स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी नेता इन 9 वर्षों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिना रहे हैं। इसी क्रम में आज यानि रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तमिलनाडु (Tamil Nadu) पहुंचे, जहां उन्होंने मोदी सरकार के कामों को सराहा और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। वेल्लोर में एक रैली (rally) को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है और नरेन्द्र मोदी सरकार ने ही भारत को सुरक्षित बनाने का भी काम किया है।