/anm-hindi/media/media_files/T0OJr0ZKAfvIYmlcLgtI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है। अमित मालवीय लिखते हैं, राहुल गांधी हैं महंगाई मैन…महंगाई का हल्ला मचाने वाली कांग्रेस ने कर्नाटक और हिमाचल में, जहां अब भी उनकी सरकार है, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिये। इसी तरह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने भी तेल के दाम कभी कम नहीं किये। जबकि मोदी जी की सरकार ने दो बार पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए हैं। आपकी जेब में कांग्रेस का हाथ खटाखट - खटाखट घुस गया है।'
राहुल गांधी हैं महंगाई मैन…
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 16, 2024
महंगाई का हल्ला मचाने वाली कांग्रेस ने कर्नाटक और हिमाचल में, जहां अब भी उनकी सरकार है, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिये। इसी तरह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने भी तेल के दाम कभी कम नहीं किये।
जबकि मोदी जी की सरकार ने दो बार पेट्रोल और डीजल के दाम…