/anm-hindi/media/media_files/hyyLzZ7aviSWLmy67Jbn.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में स्थित यश मॉडलिंग कंपनी पर लव जिहाद (love jihad) का आरोप लगा है। मॉडल मानवी राज ने कंपनी के संचालक पर अश्लील तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। मॉडल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाते हुए कहा है कि मॉडलिंग कंपनी में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता है। मॉडल ने तनवीर अख्तर नाम के शख्स पर आरोप लगाए हैं। हालांकि तनवीर ने मानवी के आरोपों को गलत बताया है। बता दें कि मानवी मुंबई में रहकर मॉडलिंग कर रही है। मॉडल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह मॉडलिंग कंपनी नहीं, अश्लीलता का अड्डा है। मॉडलिंग की आड़ में यहां अश्लील काम होता है और फिर अश्लील तस्वीरों के जरिये ब्लैकमेल भी किया जाता है।
https://t.co/H6ZIdzrBsT
— Manvi raj singh (@SinghManvi75084) May 28, 2023
#lovejihad
Tanveer Akhtar Khan is blackmailing me for #conversion@ajeetbharti@rishibagree@Cyber_Huntss@KapilMishra_IND@NupurSharmaBJP@ShefVaidya@kajal_jaihind@OpIndia_in@narendramodi@myogiadityanath@mieknathshinde
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)