एयर इंडिया से विदा होगी साड़ी

एयर इंडिया फ्लाइट क्रू के लिए नई वर्दी लेकर आया है। माना जा रहा है कि नवंबर से नई वर्दी को लागू किया जा सकता है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 air india

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एयर इंडिया से साड़ी अब विदा होने वाली है। नवंबर तक महिला फ्लाइट क्रू के लिए नई यूनिफॉर्म आ सकती है। बताया जा रहा है कि महिलाओं के लिए खास चूड़ीदार डिजाइन वाली यूनिफॉर्म को सेलेक्ट कर लिया गया है। पुरुषों की यूनिफॉर्म भी चेंज होगी। उनके लिए भी सूट शामिल किया जाएगा। छह दशकों के बाद एयर इंडिया यूनिफॉर्म को चेंज करने जा रहा है।  क्रू के नए लुक का जिम्मा मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को दिया गया है। जिनकी ओर से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई