New Update
/anm-hindi/media/media_files/R6uGs4zt9YhWOj29ChRa.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, "पश्चिम बंगाल में यह न तो पहली घटना है और न ही आखिरी। वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर है। पुलिस टीएमसी नेताओं को बचा रही है...उन्हें फर्जी अपराधी नहीं पकड़ना चाहिए। घटना के असली दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। उचित साक्ष्य जुटाने के लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाना चाहिए।"
#WATCH | Panaji, Goa: On RG Kar Medical College & Hospital rape-murder incident, Union Minister SP Singh Baghel says, "This not the first and not going to be the last crime incident in West Bengal. The law and order situation there is grim. The police are protecting the TMC… pic.twitter.com/YvAJj82Qcb
— ANI (@ANI) August 13, 2024