टमाटर के बाद अब प्याज का दाम आसमान छू रहा है, जानिए प्याज का दाम

उपभोक्ता मंत्रालय (consumer ministry) की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक लगभग 150 शहरों में प्याज के दाम अगस्त के शुरू के दिनों वाले रेट पर ही मिल रहे हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
onion89

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश के 275 शहरों पिछले तीन हफ्ते में प्याज के भाव (price of onion) 1 रुपया से लेकर 19 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चूका हैं। होजई में शुक्रवार को प्याज 49 रुपये किलो बिका। इससे पहले यह 30 रुपये था। इसी तरह बरनाला, शहडोल, बालाघाट में प्याज 15 रुपये किलो महंगा हो गया है। अगरताला से लेकर गोरखपुर, जयपुर, पुरी, पोर्टब्लेयर तक सैकड़ों शहरों में प्याज का भाव 5 रुपये से 13 रुपये तक बढ़ चुके हैं। उपभोक्ता मंत्रालय (consumer ministry) की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक लगभग 150 शहरों में प्याज के दाम अगस्त के शुरू के दिनों वाले रेट पर ही मिल रहे हैं। इनमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है। इसके उलट बागपत, राजकोट, शामली, मऊ, अररिया समेत 26 शहरों में प्याज 1 से 15 रुपये तक सस्ता हुआ है।