New Update
/anm-hindi/media/media_files/vpChejnKnNQ8NPuetJRT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आपने सोचा भी नहीं होगा कि किसी को भैंस चुराने के आरोप में घटना के 58 साल बाद भी गिरफ्तार किया जा सकता है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के उदागीर में रहने वाले गणपति विट्ठल वागोर को पुलिस (police) ने 58 साल पुराने मामले में गिरफ्तार (arrest) किया है। उनपर 1965 में भैंस चुराने का आरोप है। इस वक्त उनकी उम्र 78 साल है। वहीं घटना के समय वह केवल 20 साल के थे।