मनाली से रोहतांग के पास पहुंचकर पर्यटकों ने जन्नत सा सुकून प्राप्त किया

काफी पर्यटकों ने धूप खिलने के बाद बर्फीली वादियों को देखने के लिए स्कूटी में भी सफर किया। अटल-टनल रोहतांग के पास पहुंचकर पर्यटकों ने जन्नत सा सुकून प्राप्त किया। हालांकि बीते दो-तीन दिनों में बर्फबारी के कारण आवाजाही बंद हो

author-image
Kalyani Mandal
एडिट
New Update
manali1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: काफी पर्यटकों ने धूप खिलने के बाद बर्फीली वादियों को देखने के लिए स्कूटी में भी सफर किया। अटल-टनल रोहतांग के पास पहुंचकर पर्यटकों ने जन्नत सा सुकून प्राप्त किया। हालांकि बीते दो-तीन दिनों में बर्फबारी के कारण आवाजाही बंद हो गई थी। वहीं, 1121 वाहन इन और 1158 सैलानी आउट हुए हैं। सोलंगनाला से आगे अटल-टनल रोहतांग और सिस्सू की तरफ वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। खिली धूप में बर्फ के वादियों में घूमना पर्यटकों की यात्रा में खास बना।