Search Operation: 100 घंटे बाद अब पैरा कमांडो करेंगे आतंकियों की तलाश, मुठभेड़ जारी

कश्मीर (J&K) घाटी में पिछले कुछ समय से उथल-पुथल मची हुई है। लगातार मुठभेड़ों में अब तक 4 आतंकी मारे जा चुके हैं, हालांकि, सेना का अनुमान है कि कश्मीर (Kashmir) में कई और आतंकी छिपे हुए हैं।

author-image
Kalyani Mandal
17 Sep 2023
Para Commando.

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कश्मीर (J&K) घाटी में पिछले कुछ समय से उथल-पुथल मची हुई है। लगातार मुठभेड़ों में अब तक 4 आतंकी मारे जा चुके हैं, हालांकि, सेना का अनुमान है कि कश्मीर (Kashmir) में कई और आतंकी छिपे हुए हैं। कोकेरनाग जंगल (Kokernag Forest) पर सेना की नजर है। सुरक्षाकर्मी (Security personnel) वहां ड्रोन (drone) से निगरानी कर रहे हैं। इसी बीच पैरा कमांडो घने जंगल में छिपे आतंकियों को ढूंढने निकल पड़े है।