New Update
/anm-hindi/media/media_files/p4M4yqqd35vMOLgBJDbV.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरियाणा की कैथल विधानसभा सीट से आदित्य सूरजेवाला की जीत हुई है। आदित्य सूरजेवाला ने 9 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है। बता दे कैथल विधानसभा सीट (Kaithal Vidhan Sabha Seat) पर भारतीय जनता पार्टी ने लीलाराम गुर्जर और कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला तो वहीं आम आदमी पार्टी ने सतबीर गोयल को मैदान में उतारा था।