Aditya L1 Mission: आदित्य एल 1 पहुंचा अगली कक्षा में

कामयाबी के साथ आदित्य एल 1 तीसरी छलांग लगा चुका है । अब यह 296 किमी के घेरे में 71767 किमी पर चक्कल लगा रहा है। पांच सितंबर को दूसरी छलांग में इसे  282 किमी x 40225 किमी की कक्षा में पहुंचाया गया था।

author-image
Kalyani Mandal
10 Sep 2023
aditya l1 third jump

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कामयाबी के साथ आदित्य एल 1 (Aditya L1 ) तीसरी छलांग लगा चुका है । अब यह 296 किमी के घेरे में 71767 किमी पर चक्कल लगा रहा है। पांच सितंबर को दूसरी छलांग में इसे  282 किमी x 40225 किमी की कक्षा में पहुंचाया गया था। तीसरी छलांग (third jump) की प्रक्रिया को ISTRAC बेंगलुरु (Bengaluru) द्वारा सफलता से अंजाम दिया गया है। अब 15 सितंबर को अगली कक्षा में पहुंचाने के लिए छलांग लगाई जाएगी।