Manipur Violence: नॉर्थ-ईस्ट में एक्टिव उग्रवादियों को कहां से मिलते हैं हथियार

मणिपुर (Manipur) में अशांति और  हिंसा फैलाने के लिए सीमा पार से साजिश रची जा रही है। जानकारी के मुताबिक,  बड़ी संख्या में चीनी हथियार (Chinese Weapons) मणिपुर समेत नार्थ ईस्ट (North East) में सक्रिय उग्रवादियों (extremists) को पहुंचाए जा रहे हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
active militants

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मणिपुर (Manipur) में अशांति और  हिंसा फैलाने के लिए सीमा पार से साजिश रची जा रही है। जानकारी के मुताबिक,  बड़ी संख्या में चीनी हथियार (Chinese Weapons) मणिपुर समेत नार्थ ईस्ट (North East) में सक्रिय उग्रवादियों (extremists) को पहुंचाए जा रहे हैं। खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) को शक है कि चीन के बने इन हथियारों का इस्तेमाल मणिपुर में आशांति फैलाने के लिए किया जा रहा है। यह भी शक है कि म्यांमार (Myanmar) चीन बॉर्डर पर स्थित ब्लैक मार्केट से हथियारों को म्यांमार सीमा पर लाया जा रहा है जहां से मणिपुर में भी सप्लाई करने की साजिश हो रही है।