New Update
/anm-hindi/media/media_files/zGNIczT4JIMwYotUZaJY.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उदयपुर की प्रतापनगर थाना (Pratapnagar police station) पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया जो की 7 माह से फरार थे गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। फिर जेल भेजा गया थाना अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि आरोपी गणपत लाल पिता तुलसीराम निवासी खाम, मादड़ी घासा को गिरफ्तार किया गया।