New Update
/anm-hindi/media/media_files/XkJ2T0MNlkxqQ5NavRD1.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : संतकबीर नगर (Sant Kabir Nagar) के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र (Khalilabad Kotwali) के डीघा बाईपास (Digha bypass) स्थित एक दुकान का मुनीम 11 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। दुकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित मुनीम के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मैनपुरी जिला निवासी आरोपित मुनीम की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले कोतवाल ब्रजेंद्र प्रसाद पटेल ने बताया कि मैनपुरी जिले के ही एलाऊ थाना क्षेत्र (Elau police station) स्थित भारापुर गांव निवासी दुकानदार रवींद्र सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)