New Update
/anm-hindi/media/media_files/0t8ey7gBZRLbH7FxhzFc.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आप जब स्कूल में पढ़ाई करते तो बदले में पैसे देते होंगे। लेकिन भारत में एक ऐसा स्कूल है जहां फीस के रूप में पैसे नहीं प्लास्टिक की बोतल ली जाती हैं। ये सुनकर आपका दिमाग चक्कर खा गया होगा लेकिन ये सच हैं। इस की जानकारी नागालैंड के शिक्षा और पर्यटन मंत्री तेमजेन इमना अलॉग ने वीडियो शेयर कर दी है। उन्होंने शेयर करते हुए लिखा कि अगर ये आपको सरप्राइज नहीं कर रहा थो फिर क्या है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चो को स्कूल फीस के बदले हर हफ्ते 25 प्लास्टिक की बोतल लानी होती है।
If this doesn't surprise you, what does?#Incredible_NorthEast
— Temjen Imna Along (@AlongImna) October 12, 2023
Credit: northeastview_ pic.twitter.com/6RO1SqhaNa
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)