10 महीने की बच्ची के सिर की surgery कर निकाली गई गांठ

कोटा मेडिकल कॉलेज के एमबीएस हॉस्पिटल (MBS Hospital) के डॉक्टरों (doctors) ने 10 महीने की बच्ची के सिर के पीछे 350 ग्राम गांठ का सफल आपरेशन (Operation) कर मासूम को नया जीवन दिया।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
head gant

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोटा मेडिकल कॉलेज के एमबीएस हॉस्पिटल (MBS Hospital) के डॉक्टरों (doctors) ने 10 महीने की बच्ची के सिर के पीछे 350 ग्राम गांठ का सफल आपरेशन (Operation) कर मासूम को नया जीवन दिया। तीन घंटे तक काफी जटिल और रिस्की ऑपरेशन चला। इस बीमारी को 'ओक्सीपीटल एनकेफेलोसील' कहते हैं। चार डॉक्टरों की टीम ने ये  ऑपरेशन किया। सिर से पेट तक नली डालकर ब्लड प्रेशर कम कर गांठ का सफल ऑपरेशन किया। बच्ची (baby) अब बिल्कुल ठीक है।