Ajab Gajab : एक ऐसा देश जहां कोई नहीं पी सकता कोल्डड्रिंक

जब उसने ये बात कही तो कई लोगों को इसे मजाक समझा। लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसने अपनी कही बात का सबूत भी पेश कर दिया। सबूत को देखते ही लोगों को समझ में आ गया कि वाकई शख्स की बता सच है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
cold564

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सोशल मीडिया पर एक शख्स ने साउथ पोल से वीडियो अपलोड किया, जो वायरल हो रहा है. इस शख्स का दावा है कि साउथ पोल में कोल्ड्रिंक पीना नामुमकिन है। लेकिन क्यों?

इस समय भारत के ज्यादातर इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जगहों पर दिसंबर-जनवरी में ऐसी ठंड पड़ती है कि पीने का पानी भी जम जाता है। लेकिन दुनिया के कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां सालभर ही ठंड पड़ती है। इसमें नॉर्थ पोल और साउथ पोल शामिल हैं। इन दो इलाकों में तापमान सालभर माइनस में होता है। 

शख्स ने बताया कि साउथ पोल में कोल्डड्रिंक पीना असंभव है। जब उसने ये बात कही तो कई लोगों को इसे मजाक समझा। लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसने अपनी कही बात का सबूत भी पेश कर दिया। सबूत को देखते ही लोगों को समझ में आ गया कि वाकई शख्स की बता सच है।