New Update
/anm-hindi/media/media_files/zm25E0D8fULrhZhNI6HP.jpg)
8 terrorists arrested
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जम्मू-कश्मीर के उरी में सुरक्षाबलों ने 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। ये सभी आतंकी पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करते थे। इनके पास से भारी संख्या में हथियार, गोला-बारूद मिला। इन पर यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। फिलहाल, घाटी में एक्टिव आतंकियों की संख्या 50 के आसपास है। इसके अलावा करीब 24 विदेशी आतंकी भी हैं।