New Update
/anm-hindi/media/media_files/2M9rMFSCJE7pfEJ8ZAeY.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एक दुखद घटना में किश्तवाड़ (Kishtwar) के दचन इलाके में बुधवार रात एक गौशाला में लगी भीषण आग (fire) से बकरियों और भेड़ों सहित कम से कम 75 जानवर जलकर मर गए। रिपोर्ट में बताया गया कि गौशाला (cowshed) चोपन के बेटे लाला की है। थाना प्रभारी घटना की पुष्टि की है और कहा है कि आग लगने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है।