New Update
/anm-hindi/media/media_files/wYVq0kv90SQbap4NvMLV.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : यूपी पुलिस (UP police) अधीक्षक अशोक कुमार मीणा कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार बाजपेई ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी पंकज पंत पुवाया के पर्यवेक्षण मैं चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान में। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को गठित कर अलग-अलग स्थानों से सात वारंटियों (7 warrantees) को गिरफ्तार (arrest) किया गया है।