Crime : 5 युवकों ने किया ठेला चालक की हत्या

बच्चे बेड पर से कूदकर शोर मचाते हुए भागे। गोनौर की पत्नी आरती देवी आज ही समस्तीपुर स्थित मायके गई थी। पांच की संख्या में पहुंचे हत्यारे मुंह बांधे हुए थे। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
murder78

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अहियापुर (Ahiyapur) के शेखपुर माई स्थान मोहल्ले में रविवार रात करीब सवा दस बजे घर में घुसकर पांच युवकों ने बाजार समिति के ठेला चालक (cart driver) गोनौर सहनी की गला रेत हत्या (murder) कर दी। वारदात के समय गोनौर का पुत्र आदित्य कुमार, बेटी बेबी कुमारी और पुत्री अनुष्का कुमारी घर में थे। तीनों बच्चे पिता के बगल में ही बेड पर सोए हुए थे। उनके सामने ही पिता की गला रेतकर हत्या की गई है। बच्चे बेड पर से कूदकर शोर मचाते हुए भागे। गोनौर की पत्नी आरती देवी आज ही समस्तीपुर स्थित मायके गई थी। पांच की संख्या में पहुंचे हत्यारे मुंह बांधे हुए थे।