Accident : बाराती वाहन में हुई 5 लोगों की मौत

जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलने तक शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों में 4 गजोडीह और एक चरघरा पहरियाडीह गांव के रहने वाले हैं।

author-image
Kalyani Mandal
18 Nov 2023
New Update
accident67

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गिरिडीह (Giridih) में शनिवार की सुबह बड़ी दुर्घटना की सूचना मिली है। दरअसल, बिरनी थाना क्षेत्र (Birni police station) के बाघमारा लुकैया गांव में सुबह 3 बजे एक बाराती वाहन पेड़ से टकरा गयी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलने तक शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों में 4 गजोडीह और एक चरघरा पहरियाडीह गांव के रहने वाले हैं।