Ganja Smuggling : गांजा की तस्करी के आरोप में  4 लोग गिरफ्तार

1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा , 3 मोबाइल फोन , 3100 रूपए और तस्करी में प्रयुक्त एक कार इटियोस टोयोटा को जब्त किया गया है। आरोपियों के नाम आसिफ , परवेज , रिजवान और अब्दुल कादिर है। 

author-image
Kalyani Mandal
09 Sep 2023
ganja taskari

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में गंगोह थाना पुलिस की एक टीम ने गांजा की तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन लाख रुपये मूल्य की कीमत का 7 किलो 500 ग्राम गांजा नशीला पदार्थ,1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा , 3 मोबाइल फोन , 3100 रूपए और तस्करी में प्रयुक्त एक कार इटियोस टोयोटा को जब्त किया गया है। आरोपियों के नाम आसिफ , परवेज , रिजवान और अब्दुल कादिर है।