25 वर्षीय युवती को गला घोंटकर मारने की कोशिश

तेजराम पीड़िता को तीन-चार साल से शादी का झांसा देकर संबंध बना रहा था। इसी दौरान पीड़िता पांच माह की गर्भवती हो गई। इस बात को लेकर तेजराम ने अपने भाई गजराम और रावेन्द्र से चर्चा की।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
arrested453

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : यूपी (UP) के बिजनौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां 25 वर्षीय युवती को जान से मारने के कोशिश में प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार (arrest) किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तेजराम, गजराम और रावेन्द्र के रूप में हुई। बिजनौर कोतवाली शहर थाना (Kotwali city police station) प्रभारी जीत कुमार ने बताया 10 अगस्त को सालमाबाद गांव में 25 वर्षीय युवती के अचेत अवस्था में मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस पहुंची और युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता की मां की शिकायत पर प्राथमिक दर्ज कराई गई थी। जांच में पता चला कि तेजराम और पीड़िता के बीच प्रेम संबंध थे। तेजराम पीड़िता को तीन-चार साल से शादी का झांसा देकर संबंध बना रहा था। इसी दौरान पीड़िता पांच माह की गर्भवती हो गई। इस बात को लेकर तेजराम ने अपने भाई गजराम और रावेन्द्र से चर्चा की। योजना के तहत 10 अगस्त को पीड़िता को घर से बुलाकर तीनों आरोपियों ने उसका गला घोंटकर मारने का प्रयास (kill by strangulation) किया। जब वह अचेत हो गई तो उसे मरा समझकर गन्ने के खेत में फेंक दिया और फरार हो गए।