23 ये 27 प्रतिशत महंगी होगी बिजली

ऊर्जा राज्य में अगले साल से बिजली महंगी हो जाएगी। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की बोर्ड बैठक में बिजली दरों में 23 से 27 फीसदी तक बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
electricityex

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ऊर्जा राज्य में अगले साल से बिजली महंगी हो जाएगी। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की बोर्ड बैठक में बिजली दरों में 23 से 27 फीसदी तक बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। इसके बाद यूपीसीएल दरें बढ़ाने को लेकर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर करेगा। नई बिजली दरें 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगी। शनिवार को ऊर्जा भवन में अपर मुख्य सचिव एवं निगम अध्यक्ष राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। जिसमें बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में यूपीसीएल ने बिजली दरें बढ़ाने के पीछे करोड़ों रुपये की देनदारी और सेंट्रल पूल, एसजेवीएनएल, यूजेवीएनएल, टीएचडीसी, एनटीपीसी से महंगी बिजली मिलने का तर्क दिया।