स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, लेकिन उत्तराखंड (Uttarakhand) के खटीमा में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ययां स्कूल की छात्राओं का यूनिफॉर्म का नाप लेने के बहाने दर्जी द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। खटीमा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में स्कूल ड्रेस का नाप लेने आए दर्जियों द्वारा लगभग 100 छात्राओं से अभद्रता का मामला सामने आया है। इस मामले में छात्राओं ने आरोपी दर्जियों की पिटाई की है। पुलिस ने आरोपी दर्जियों मोहम्मद उमर और मोहम्मद शकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।