रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की चैकिंग में 2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने चांदी का कोई बिल या अन्य रसीद नहीं मिलने की वजह से सेल टैक्स विभाग (tax department) को सूचित किया और बिना बिल की चांदी को तुरंत सेल टैक्स विभाग के हवाले कर दिया।

author-image
Sneha Singh
18 May 2023
रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की चैकिंग में 2 तस्कर गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पंजाब के लुधियाना स्टेशन (Ludhiana Station) पर जांच दौरान जीआरपी (grp) ने दो लोगों से 40 किलो 900 ग्रांम चांदी पकड़ी है। उक्त व्यक्ति बनारस (Banaras) से चांदी लेकर अमृतसर जा रहे थे। पुलिस ने चांदी का कोई बिल या अन्य रसीद नहीं मिलने की वजह से सेल टैक्स विभाग (tax department) को सूचित किया और बिना बिल की चांदी को तुरंत सेल टैक्स विभाग के हवाले कर दिया।