/anm-hindi/media/media_files/2024/11/20/U7hm1E74etBEDZj69ncy.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मतदान के बीच बड़ी खबर सामने आई है। ईसीआई ने मतदाताओं की आईडी चेक करने वाले 2 अफसरों को सस्पेंड कर दिया। सपा ने शिकायत की थी कि पुलिस मतदाताओं की आईडी चेक कर रही है। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है। वे खुद गड़बड़ करा रहे हैं। मुझे उम्मीद है चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से गड़बड़ियों की वीडियो बनाने को कहा है। अखिलेश ने कहा कि ऐसा करने वाले अधिकारी की नौकरी, सैलरी, पेंशन, पीएफ और इज्जत भी जाएगी।
अगर निर्वाचन आयोग का कोई जीता-जागता अस्तित्व है तो वो जीवंत होकर, प्रशासन के द्वारा वोटिंग को हतोत्साहित करने के लिए तुरंत सुनिश्चित करे:
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
- लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे।
- रास्ते बंद न किये जाएं।
- वोटर्स के आईडी ज़ब्त न किये जाएं।
- असली आईडी को नक़ली आईडी बताकर जेल… pic.twitter.com/4Qddtlgc19