New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/10/25/oatWEQUaSCOmFScUgXbH.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में आज फिर ट्रेन हादसा हुआ है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे पूरा अनाज पटरी पर बिखर गए। मालगाड़ी पंजाब के गुरुहरसहाय से बामहेड़ी की ओर जा रही थी। राहत वाली है कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Two wagons of a goods train derailed near Saharanpur Railway Station. The train was carrying crops. The train was coming from Guru Har Sahai. No loss of lives or injuries reported. pic.twitter.com/yp6Dshb1Em
— ANI (@ANI) October 25, 2024