स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भरूच पुलिस की ओर से नो ड्रग्स इन भरूच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पालेज पुलिस को अहम सफलता मिली है। पुलिस को सूचना मिली कि पालेज के जहांगीर पार्क में कुछ लोग अवैध कफ सिरप बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर छापा मारने से पुलिस को घर और दुकान से 77,950 रुपये कीमत की 510 बोतल नशीली कफ सिरप मिली। नशीली कफ सिरप की अवैध बिक्री के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।