स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सकरी व सीपत क्षेत्र (Sipat) में जुआ खेलते कुल 11 लोग पकड़े गए और उनसे करीब 5200 रुपए जब्त हुए। सीपत क्षेत्र के ग्राम ग्राम डंगनिया के बजरंग चौक पर फड़ चल रहा था। साथ ही 3690 रुपए जब्त किया गया। इसी प्रकार सकरी थाना क्षेत्र में घुरू के गोकने नाला के पास जुआ खेलत धीर प्रसाद मरावी (20), राजकुमार सूर्यवंशी (19),प्रदीप सिध्द केंवट (30) तरूण बंजारे (23) सभी आवास पारा गोकुलधाम को पकड़ा। उनके कब्जे से 1500 रुपए बरामद किया गया।