बीते 23 दिनों में 10 जवानों ने की आत्महत्या

सीआरपीएफ के जवानों और स्टाफ के बीच सुसाइड बीते कई सालों से चिंताजनक मामला रहा है। 2018 और 2022 के बीच फोर्स के 194 जवानों ने आत्महत्याएं की थीं।

author-image
Kalyani Mandal
06 Sep 2023
crpf89

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 10 जवानों ने बीते 23 दिनों में आत्महत्याएं (suicide) की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अब जहां पर इस तरह का मामला सामने आयगा वहां के सुपरवाइजिंग ऑफिसर पर एक्शन लिया जा सकता है। इसके तहत उनके एनुअल परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट पर असर पड़ेगा। सीआरपीएफ के जवानों और स्टाफ के बीच सुसाइड बीते कई सालों से चिंताजनक मामला रहा है। 2018 और 2022 के बीच फोर्स के 194 जवानों ने आत्महत्याएं की थीं।