Sneha Singh
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/cHB8GpQMsv2SyHxnDycr.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिवाली (Diwali) का त्यौहार (festival) बहुत विशेष माना गया है। इस दिन को सुख-समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है। दिवाली का पर्व हिंदुओं के लिए ही नहीं बल्कि सिख धर्म के लोगों के लिए भी विशेष महत्व रखता है। इस दिन को बंदी छोड़ दिवस के रूप में भी मनाते हैं। इसी दिन मुगल बादशाह जहांगीर (Jahangir) को सिखों के छठवें गुरू गुरू हरगोबिंद सिंह (Guru Hargobind Singh) की रिहाई हुई थी। गुरु हरगोबिंद सिंह जी दिवाली के दिन 52 राजाओं को जहांगीर की कैद से आजाद कराकर अकाल तख्त साहिब (Amritsar) पहुंचे थे। इस दिन अमृतसर शहर को दीयों से सजाया गया था।