New Update
/anm-hindi/media/media_files/c0CQGyg2NlDjKaQo2Nmj.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: विधानसभा चुनावी (assembly election) रण में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) अब अपनों को मनाने की मशक्कत में जुटे हैं। नाराज उम्मीदवारों को संगठन में पद देकर या सरकार आने पर राजनीतिक नियुक्ति का लालच दे कर मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की तुलना में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बागियों की संख्या ज्यादा है और कुछ दिग्गजों के सामने भी बागियों ने ताल ठोकी है। वही दोनों दलों के दिग्गज नेता बागी उम्मीदवारों को मनाने में जुटे हैं।