New Update
/anm-hindi/media/media_files/KXqbSQJ34O1MdkJbe6JR.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल (Union Minister Pahlad Patel) की कार हादसे का शिकार हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से रोड शो (road show) के बाद लौट रहे थे। इसी बीच अमरवाड़ा से सींगोडी बाईपास पर खाकरा चौरई की समीप यह घटना हो गई है। हादसे में तीन बच्चे बुरी तरह से जख्मी बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, हादसा एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ है।