New Update
/anm-hindi/media/media_files/2iyKGXHkaqEfxKBM7CIQ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जारी है। लोग बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं। युवा-बुजुर्ग, महिला-पुरुष उत्साह के साथ वोट कर रहे हैं। वहीं, हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने मतदान किया। बाबा रामदेव ने लोगों से अपील करते हुए कहा, 'घर से बाहर निकलें और वोट करें। क्योंकि वोट ही लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार है।उन्होंने युवाओं से कहा कि चाहे वह किसी भी प्रत्याशी को वोट करें, लेकिन वोट देने की जिम्मेदारी को समझें'।
#WATCH | Uttarakhand: Yog guru Baba Ramdev and Patanjali Ayurved's Managing Director Acharya Balkrishna cast their votes at a polling booth in Haridwar#LokSabhaElections2024pic.twitter.com/6fho7bk5t9
— ANI (@ANI) April 19, 2024