New Update
/anm-hindi/media/media_files/Zp7Xk0SxjPzJr2y1wUT4.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। रायगंज में सर्वाधिक 20 व बालुरघाट में सबसे कम 13 प्रत्याशी हैं। तीन सीटों पर कुल 5,298 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें से 1,134 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, जिनमें दार्जिलिंग के 408, रायगंज के 418 और बालुरघाट के 308 मतदान केंद्रों शामिल हैं। दार्जिलिंग में 53, रायगंज में 48 व बालुरघाट में 37 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी होंगी। इसी तरह दार्जिलिंग के 29, रायगंज के 13 और बालुरघाट के छह मतदान केंद्रों को माडल घोषित किया गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)